बोकारो: दहेज की खातिर पत्नी को मारपीट कर प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने तेनुघाट जेल में बंद पति सुखदेव मुमरू (22 वर्ष) को चास जेल रिमांड किया है.
सुखदेव मुमरू मारपीट के एक मामले मे तेनुघाट जेल में बंद था. सुखदेव की पत्नी नमीता देवी पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम रांगाडीह (काशीटांड़) निवासी है. ससुराल वालों पर उसने बाइक की मांग कर मारपीट करने व प्रताड़ित करने की शिकायतवाद स्थानीय न्यायालय में दर्ज करायी थी.
न्यायालय के आदेश पर पिंड्राजोरा थाना में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया गया था. इस मामले में दुग्दा थाना क्षेत्र के ग्राम परसाडीह, टोला बुद्धिडीह निवासी पति सुखदेव मुमरू, रामचंद्र मुमरू, विनती देवी व अनीता को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने इसी मामले में सुखदेव को तेनुघाट जेल से चास जेल रिमांड किया है.