बोकारो: 25 लाख के फर्जी बिल मामले में धनबाद सीबीआइ की टीम ने बुधवार को बोकारो में 10 जगहों पर छापेमारी की. कई दस्तावेज जब्त किये गये. एक बैंक में लॉकर का पता भी चला है. इसकी जांच चल रही है. सीबीआइ टीम ने बीजीएच के चिकित्सक डॉ डीपी राय व बीएसएल के दो अधिकारी एनपी सिन्हा, यूए प्रसाद और एक दवा दुकान के तीन पार्टनरों से पूछताछ की. सीबीआइ टीम सबसे पहले डॉ राय के आवास पर गयी.
यहां जांच करने के उपरांत उन्हें लेकर बोकारो जेनरल अस्पताल पहुंची. कागजात की छानबीन की गयी. सेक्टर चार के लक्ष्मी मार्केट स्थित एक दवा दुकान की भूमिका संदिग्ध पायी गयी थी. इसके तीन पार्टनर हैं. चिकित्सक को लेकर सीबीआइ टीम लक्ष्मी मार्केट की उक्त दवा दुकान में गयी. यहां लगभग आधा घंटा तक दुकानदार से सीबीआइ टीम ने पूछताछ की.
दवा दुकानदार को लेकर सीबीआइ टीम उसके आवास पर भी गयी. यहां से कई कागजात अपने साथ ले गयी. बीएसएल अधिकारी व चिकित्सक के आवास से भी कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त कर सीबीआइ टीम अपने साथ ले गयी है.