चास: मनरेगा के प्रधान सचिव आरएस पोद्दार व मनरेगा कमिश्नर अरुण कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में मनरेगा की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. 30 दिसंबर तक मनरेगा जॉब कार्ड धारियों का एसएमएस इंट्री पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही सरकारी लाभुकों को शीघ्र ऑन लाइन करने का निर्देश दिया गया.
मनरेगा के प्रधान सचिव श्री पोद्दार ने बीस प्रतिशत मजदूर बजट बढ़ाने व निर्मल भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण करने व खर्च बढ़ाने का निर्देश दिया. वहीं उपायुक्त बोकारो अरवा राजकमल ने बताया कि अभी तक 14 हजार 302 मनरेगा जॉब कार्ड धारियों को ऑन लाइन कर दिया गया है. जबकि जिले में 46 हजार 862 मनरेगा जॉब कार्ड धारियों का आधार कार्ड बन कर तैयार है.
मौके पर डीडीसी श्रीराम तिवारी, एपीओ पंकज दुबे आदि मौजूद थे. इधर पेंशन धारियों का आधार कार्ड मिलान कर इंट्री में तेजी लाने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी रंथू महतो ने दिया. उनकी अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी चंद्रमणी प्रसाद, जेएसएस विवेकानंद चौधरी, बीसीओ त्रिभूवन सिंह, एपीओ आशीष रंजन, जेइ एनके शुक्ला आदि मौजूद थे.