21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ननि चुनाव का बहिष्कार करेंगे ग्रामीण

16 बोक 23 – शपथ लेते ग्रामीण16 बोक 24 – उपस्थित महिलाएं – ग्रामीण इलाके को चास नगर निगम में शामिल किये जाने के खिलाफ धरनाप्रतिनिधि, बोकारोआपत्ति के बावजूद चास नगर निगम में गांव को शामिल किये जाने के खिलाफ ग्रामीणों ने सोमवार को आजसू जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में समाहरणालय के पास धरना दिया. श्री […]

16 बोक 23 – शपथ लेते ग्रामीण16 बोक 24 – उपस्थित महिलाएं – ग्रामीण इलाके को चास नगर निगम में शामिल किये जाने के खिलाफ धरनाप्रतिनिधि, बोकारोआपत्ति के बावजूद चास नगर निगम में गांव को शामिल किये जाने के खिलाफ ग्रामीणों ने सोमवार को आजसू जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में समाहरणालय के पास धरना दिया. श्री गोप ने कहा : ग्रामीणों की भावना का ख्याल नहीं रखा गया तो ग्रामीण ननि चुनाव का बहिष्कार करेंगे. कहा : चास नगर वासियों को सारी सुविधा मिले, पर ग्रामीणों को उनका हक मिलना चाहिए. नगर निगम टैक्स के आर्थिक बोझ से गांव वालों को परेशानी होगी. इस समस्या को मुख्यमंत्री के पास भी रखेंगे. अध्यक्षता कल्याणी प्रसाद सिंह व संचालन धर्मेंद्र महथा ने किया. धरना को बांधगोडा के मुखिया रेखा देवी, पंसस ममता देवी, नावाडीह मुखिया पिंकी देवी, बीरवल सिंह, लालमोहन शर्मा, सुभाष दास, वार्ड सदस्य रंजीत महतो, प्रकाश महतो, बाबुराम मांझी, सुरेश गोप, आकाश टूडु, विजय घटवार, सुभाष गोप, बहादूर गोप, सुगबाला देवी, उर्मिला देवी, भोगती देवी, सहदेव मुर्मू, नकुल टूडु, शकंर गोप, सुबांध गोप, अभिषेक रजवार, अंबुज महथा, त्रिलोचन माहथा ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें