22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनिल पालटा को मिलेगा राष्ट्रपति पदक, बोकारोवासी गौरवान्वित

बोकारो: सीबीआइ के संयुक्त निदेशक अनिल पालटा को राष्ट्रपति पुलिस पदक पाने वालों की सूची में शामिल किया गया है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर श्री पालटा को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जायेगा. इस खबर से बोकारो गौरवान्वित हैं. और हो भी क्यों नहीं? श्री पालटा की शिक्षा-दीक्षा बोकारो में ही संत जेवियर्स स्कूल […]

बोकारो: सीबीआइ के संयुक्त निदेशक अनिल पालटा को राष्ट्रपति पुलिस पदक पाने वालों की सूची में शामिल किया गया है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर श्री पालटा को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जायेगा. इस खबर से बोकारो गौरवान्वित हैं. और हो भी क्यों नहीं? श्री पालटा की शिक्षा-दीक्षा बोकारो में ही संत जेवियर्स स्कूल सेक्टर-1 से हुई है.

श्री पालटा ने वर्ष 1982 में 10वीं व 1984 में 12वीं बोर्ड पास किया. श्री पालटा की उपलब्धि पर स्कूल में हर्ष का माहौल है. श्री पालटा के इशरत केस की जांच की कमान संभालने के बाद ही खुफिया ब्यूरो (आइबी) के विशेष निदेशक राजेंद्र कुमार को आरोपी बनाया गया था. पालटा की निगरानी में सीबीआइ ने अपनी पहली चाजर्शीट में फर्जी मुठभेड़ की साजिश में राजेंद्र कुमार समेत दूसरे आइबी अधिकारियों के शामिल होने का न सिर्फ आरोप लगाया, बल्कि इशरत के साथ मारे गये दो कथित आतंकवादियों के पाकिस्तानी होने पर भी सवालिया निशान लगाया. इसके लिए ही श्री पालटा को सरकार सम्मानित कर रही है.

बोकारो में एसपी व डीआइजी : श्री पालटा बोकारो में बतौर एसपी व डीआइजी के पद पर योगदान दे चुके हैं. उनके कार्यकाल को आज भी बोकारोवासी याद करते हैं. बोकारो में श्री पालटा के साथ पढ़े-लिखे स्कूली दोस्तों को रविवार को जब इसकी सूचना मिली, तब उन्होंने खुशी का इजहार किया. गुड मार्निग क्लब व बोकारो ओल्ड जेवेरियन एसोसिएशन के अध्यक्ष कुमार अमरदीप ने कहा : आज हम अपने आपको बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. स्कूल में कुमार अमरदीप से श्री पालटा तीन वर्ष जूनियर थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें