बोकारो: बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में अधूरे पड़े भवन पर दो करोड़ 46 लाख की राशि खर्च होनी है. पुस्कालय भवन, प्रशासनिक भवन, महिला छात्रावास, कैंटीन भवन व स्टेडियम पर अब तक एक करोड़ 47 लाख 20 हजार रुपये खर्च किये जा चुके हैं.
एक करोड़ और खर्च होंगे. भवन निर्माण जून 2008 तत्कालीन प्राचार्य डॉ आरएनएस यादव के कार्यकाल में शुरू हुआ. राशि के अभाव में भवन अधूरा पड़ा हुआ था.
‘प्रभात खबर’ ने अधूरे पड़े भवन के बारे में 27 अगस्त 2014 को समाचार प्रकाशित किया था. इस संबंध में वीसी ने कहा था कि जल्द ही एक कमेटी कॉलेज जायेगी और भवनों की जांच कर रिपोर्ट करेगी. इसके बाद शेष राशि कॉलेज को भेज दी जायेगी. विनोबा भावे विश्वविद्यालय से पांच फरवरी को तीन सदस्यीय टीम बोकारो कॉलेज पहुंची थी. टीम ने गत सोमवार को रिपोर्ट सौंप दिया था. इसी आधार पर अधूरे पड़े भवनों को पूरा करने के लिए राशि आवंटित करने की बात कही गयी है.