27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगियारी में दो ट्रांसफॉर्मर का उदघाटन

कसमार. कसमार प्रखंड के टांगटोना पंचायत अंतर्गत बगियारी गांव में मंगलवार को 100-100 केबी के दो ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन गोमिया विधायक योगेंद्र महतो ने किया. विधायक ने कहा कि बगियारी विद्युत सब-स्टेशन में तीन एमबीए का एक ट्रांसफॉर्मर शीघ्र लगाया जायेगा, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को बिजली आपूर्ति में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी.जिप […]

कसमार. कसमार प्रखंड के टांगटोना पंचायत अंतर्गत बगियारी गांव में मंगलवार को 100-100 केबी के दो ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन गोमिया विधायक योगेंद्र महतो ने किया. विधायक ने कहा कि बगियारी विद्युत सब-स्टेशन में तीन एमबीए का एक ट्रांसफॉर्मर शीघ्र लगाया जायेगा, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को बिजली आपूर्ति में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी.जिप क्षेत्र के सीमांकन को पूर्ववत रखने की मांगकसमार. कसमार प्रखंड के जिला परिषद उत्तरी क्षेत्र से जुड़े बरइकला पंचायत को दक्षिणी क्षेत्र में जोड़े जाने की खबर से लोगों में आक्रोश है. क्षेत्र के मुखिया दुलाल मुंडा, उप मुखिया जब्बार अंसारी सहित अन्य दर्जनों पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने कसमार बीडीओ को पत्र लिख कर उत्तरी क्षेत्र जिला परिषद के सीमांकन को पूर्ववत रखने की मांग की है. इधर जिप सदस्य गीता देवी ने भी कसमार बीडीओ को पत्र लिख कर सीमांकन को पूर्ववत रखने की मांग की है.आप की जीत पर बधाईकसमार. सीपीआइएम नेता शकुर अंसारी व झाविमो नेता हासिम रजा ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह आप की लहर नहीं, सुनामी है. आम आदम पार्टी ने देश की राजनीति को नयी राह दिखाने का काम किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें