बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट से जनवरी 2015 माह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को एचआरडी सेंटर में शनिवार को विदाई दी गयी.
मुख्य अतिथि महाप्रबंधक प्रभारी (कोक अवन व बीपीपी) बीपी वर्मा मौजूद थे. सहायक महाप्रबंधक मीनम मिश्र ने स्वागत किया़ उप प्रबंधक यूएस रूद्रा ने सेवा निवृत्त हो रहे कर्मियों को अंतिम निपटारा की जानकारी दी. कनीय प्रबंधक दीप्ति सिंह, अमृता प्रीतम, रीतिका ने बॉयोडाटा प्रस्तुत किया़ मुख्य अतिथि ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को उनके निष्ठापूर्ण सेवा के लिए बधाई दी. जनवरी 2015 में बीएसएल से कुल 38 अधिशासी, 246 अन अधिशासी सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
इनमें संकार्य प्रभाग से 32 अधिशासी व 180 अन अधिशासी, परियोजनाएं से 4 अन अधिशासी, सेवा वर्ग से 6 अधिशासी व 62 अन अधिशासी शामिल हैं़