रोगियों से चप्पल का प्रयोग करने, टब में घाव को धोने और बॉल का सही प्रयोग करने की जानकारी दी. फिजियोथेरेपिस्ट मो सज्जाद आलम ने एक्सरसाइज करने के तरीकों की विस्तार से जानकारी दी.
Advertisement
स्वास्थ्य विभाग ने मनाया कुष्ठ दिवस
बोकारो: डीएलओ सह एनसीडी नोडल डॉ राजश्री रानी के नेतृत्व में शुक्रवार को स्वास्थ्य कर्मियों की टीम मंशा सिंह गेट स्थित निर्मल ग्राम (कुष्ठ कॉलोनी) पहुंची. डॉ रानी ने वहां रहने वाले 112 लोगों से मुलाकात की. एक-एक मरीज की स्थिति देखी और साफ-सुथरा रहने की सलाह दी. साथ ही बच्चों को पढ़ाई में ध्यान […]
बोकारो: डीएलओ सह एनसीडी नोडल डॉ राजश्री रानी के नेतृत्व में शुक्रवार को स्वास्थ्य कर्मियों की टीम मंशा सिंह गेट स्थित निर्मल ग्राम (कुष्ठ कॉलोनी) पहुंची. डॉ रानी ने वहां रहने वाले 112 लोगों से मुलाकात की. एक-एक मरीज की स्थिति देखी और साफ-सुथरा रहने की सलाह दी. साथ ही बच्चों को पढ़ाई में ध्यान लगाने को कहा. कुष्ठ रोगियों के बीच विभाग की ओर से चालीस जोड़ी चप्पल, टब और बॉल का वितरण किया गया.
इसके अलावे डीएलओ डॉ रानी ने अपना जन्मदिन भी यहां मनाया. इस दौरान उन्होंने कॉलोनी में रहने वाले बच्चों के बीच टॉफी, बिस्कुट व मिठाइयां बांटी. टीम में शामिल सदस्य लगभग दो घंटे तक कॉलोनी में रहे. टीम में पीए आरती मिश्र, एफएलओ मुकेश कुमार, मनोहर कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement