बोकारो: श्रीश्री सार्वजनिक शिव मंदिर की ओर से राजेंद्र नगर (पूर्वी हैसाबातू पंचायत) में रुद्र परिवार (शिव परिवार) सह मां काली, मां दुर्गा व महावीर जी का प्राण प्रतिष्ठा समारोह विधि विधान के साथ शुक्रवार को संपन्न हुआ. इसके साथ 25 जनवरी से चल रहे इस धार्मिक अनुष्ठान का शनिवार को विशाल भंडारे के साथ समापन होगा.
वाराणसी से आये विद्वान : वाराणसी से आये आचार्य विंध्याचल नंद महाराज व उप आचार्य संजय ओझा सहित अन्य विद्वानों ने मंत्रोच्चार के बीच मां काली, मां दुर्गा व महावीर जी का प्रतिमाओं को नविनर्मित भवन में स्थापित कराया. आचार्य श्री महाराज ने कहा : प्रभु से प्रेम ही दुख से बचने का एकमात्र साधन है. मौके पर प्रधान यजमान विनोद सौरभ, रवींद्र नाथ ओझा, सेतु यादव, अंबिका सिंह, सुरेंद्र शर्मा, रेखा शर्मा, शिवाजी यादव, मंटू सिंह, विविल श्रीवास्तव, संजय तिवारी, रमेश, एलपी सिंह, राजेंद्र पाठक, बिरजू ठाकुर, नंद किशोर ठाकुर आदि मौजूद थे.