बोकारो: इंडियन नेशनल सजेशन स्कीम्स एसोसिएशन (इन्सान) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सुझाव सम्मेलन में बीएसएल को चैंपियन – प्रोग्रेस थ्रू पार्टिसिपेशन सम्मान सहित अन्य पुरस्कार मिले.
उप महाप्रबंधक (स्टील फाउंड्री व पैटर्न शॉप) जेपी भगत ने सम्मेलन में बीएसएल की ओर से पुरस्कार प्राप्त किया़ मंगलवार को श्री भगत ने बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्र को उनके कार्यालय कक्ष में शील्ड भेंट की़ श्री मैत्र ने बीएसएल की टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी़ मौके पर अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) डॉ एन महापात्र, उप महाप्रबंधक-तकनीकी (सीईओ सचिवालय) पीके झा व उप महाप्रबंधक (आइइडी) टीपी सिंह भी उपस्थित थ़े.