बोकारो : सर, हमारे मुहल्ले की बिजली दो घंटे काट दीजिए. बिजली के बिना हम रह जायेंगे, लेकिन पानी के बिना नहीं. यह गुहार बोकारो कैंप-2 के लोगों ने बीएसएल के विद्युत विभाग को पत्र लिख कर लगायी है. इसमें कहा कि कुछ स्थानीय लोगों ने पाइप लाइन में मोटर जोड़ लिया है.
इससे कॉलोनी के कुछ हिस्सों में पेयजलापूर्ति बाधित है. इसलिए पानी सप्लाई के समय (सुबह आठ बजे से 10 बजे के बीच) बिजली काट दी जाये. इससे पूरे मुहल्ले को पानी मिल सकेगा. शनिवार को कॉलोनी के लोग पहले बीएसएल के जलापूर्ति विभाग पहुंचे. बताया कि कॉलोनी के कई घरों में एक बूंद पानी भी नहीं आ रहा है. ऐसा नहीं है कि पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है.
पानी की आपूर्ति नियमित रूप से हो रही है. कॉलोनी के कुछ लोगों ने पानी के पाइप लाइन से छेड़-छाड़ कर दिया है. इसके बाद कॉलोनी के निवासी नगर सेवा भवन पहुंचे. विद्युत अधिकारी से मुलाकात कर पानी सप्लाई के समय बिजली काटने की मांग की.