29 बोक 46 -मैन ऑफ द मैच अतुल सिंह-गांधी आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट बोकारो.गांधी क्लब की ओर से आयोजित गांधी आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में अतुल सिंह के धारदार गेंदबाजी की मदद से बोकारो एलेवन ने धनबाद एलेवन को 26 रनों से पराजित कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया. योधाडीह मो स्थित रामरूद्ध उवि के मैदान में टॉस जीत कर पहले खेलते हुए बोकारो एलेवन ने निर्धारित 35 ओवरों के मैच में सभी विकेट खोकर 226 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से राजू कुमार ने चार चौकों व तीन छक्कों की मदद से 49 रन, अविनाश ने पांच चौकों व तीन छक्कों की मदद से 42 रन, मंगल ने 31 रन व मो साहिम ने 21 रन बनाये. गेंदबाजी में धनबाद एलेवन की ओर से अमित कुमार, राहुल प्रसाद, सुब्रतो घोष व इब्बे हसन खान ने दो-दो विकेट प्राप्त किये. जवाबी पारी खेलने उतरी धनबाद एलेवन की टीम 32 ओवर में सभी विकेट खोकर 200 रन ही बना पायी. टीम की ओर से सुब्रतो घोष ने 72 रन, सुजीत राय ने 22 रन व रतन कुमार ने 21 रन बनाये. गेंदबाजी में बोकारो एलेवन की ओर से अतुल सिंह ने 36 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट चटकाये. जबकि पवन शर्मा, विशाल सिंह व अविनाश कुमार को एक -एक विकेट मिला. मैच में घातक गेंदबाजी के लिये बोकारो एलेवन के अतुल सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. जिसे स्वामी सहजानंद कॉलेज चास के सचिव भागीरथ शर्मा ने एक हजार एक रुपये नगद देकर सम्मानित किया.
धनबाद को हरा बोकारो एलेवन सेफा में
29 बोक 46 -मैन ऑफ द मैच अतुल सिंह-गांधी आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट बोकारो.गांधी क्लब की ओर से आयोजित गांधी आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में अतुल सिंह के धारदार गेंदबाजी की मदद से बोकारो एलेवन ने धनबाद एलेवन को 26 रनों से पराजित कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement