23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी पीएम पद के योग्य उम्मीदवार : नामधारी

चास : पूर्व विस अध्यक्ष सह चतरा के सांसद इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि देश की स्थित ठीकठाक नहीं है. इधर कुछ वर्षो से देश की कूटनीति विफल रही है. इसके कारण चीन व पाकिस्तान देश को समय-समय पर आंख दिखा रहे हैं. विदेश नीति एकदम विफल है. श्री नामधारी शनिवार को चास जीजीपीएस […]

चास : पूर्व विस अध्यक्ष सह चतरा के सांसद इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि देश की स्थित ठीकठाक नहीं है. इधर कुछ वर्षो से देश की कूटनीति विफल रही है. इसके कारण चीन व पाकिस्तान देश को समय-समय पर आंख दिखा रहे हैं.

विदेश नीति एकदम विफल है. श्री नामधारी शनिवार को चास जीजीपीएस के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. कहा कि देश में गुणात्मक परिवर्तन लाने की जरूरत है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश में गुणात्मक परिवर्तन आ सकता है. वह प्रधानमंत्री पद के योग्य उम्मीदवार हैं. प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की शराफत की रेखा गलत दिशा की ओर जा रही है.

इसका असर देश की आम जनता पर पड़ रहा है. देश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. देश की पुरानी व्यवस्था सड़ गयी है. इस व्यवस्था में सुधार लाने के लिए सीबीआइ को स्वतंत्र रखना होगा. अन्ना हजारे व स्वामी रामदेव जन लोकपाल लाने की सही वकालत कर रहे हैं.

जन लोकपाल बन जाने से देश को व्याप्त भ्रष्टाचार से मुक्ति मिल जायेगी. उन्होंने कहा कि सरबजीत व चीन मामले में सरकार विफल रही है. साजिश कर सरबजीत की हत्या की गयी है. आज सरकार भी मान रही है कि अपराध हुआ है. अगर सरकार ऐसा नहीं मानती है, तो सरबजीत के अंतिम यात्रा में राहुल गांधी शामिल नहीं होते.

श्री नामधारी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि किसी राजनीतिक दल में जाने का विचार नहीं किया है. फिलहाल निर्दलीय सांसद रह कर चतरा की जनता की सेवा करना है. ऐसे लोस चुनाव के समय देखा जायेगा. राष्ट्रपति शासन के करीब चार माह बीत गये. लेकिन सरकार बनाने का दावा किसी दल द्वारा नहीं किया गया.

इसे देखते हुए विस पहले ही बरखास्त कर देना चाहिए था. इस मामले में केंद्र सरकार की नीयत ठीक नहीं है. अगर नीयत ठीक रहती, तो विस पहले ही भंग कर दिया जाता. अब तो चुनाव संभवत: सितंबर में ही करना संभव होगा. इस प्रकार राज्य में और छह माह तक राष्ट्रपति शासन रखने का मौका मिल गया. अगले विस चुनाव में कोई पार्टी बहुमत आसपास जरूर पहुंचेगी.

नामधारी से मिला प्रतिनिधिमंडल

झारखंड विकास सहयोग समिति का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष एनुल हक अंसारी के नेतृत्व में इंदर सिंह नामधारी से सेक्टर वन स्थित सर्किट हाउस में मिला और गुलदस्ता भेंट किया. समिति के सदस्यों ने सांसद से विस्थापित क्षेत्रों का भ्रमण करने के लिए समय मांगा. प्रतिनिधिमंडल में किरण भंडारी, संतोष कुमार, गुलाम अंसारी, शमीम अंसारी, सहाबुद्दीन अंसारी, सलीम अंसारी, गौरी शंकर पाठक, असलम अंसारी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें