28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भेदभाव पूर्ण आदेश को नहीं मानेंगे शिक्षक

बोकारो: अखिल झारखंड प्राथमिकी शिक्षक संघ की बैठक रविवार को हुई. अध्यक्षता जिला महासचिव प्रभात कुमार ने की. कहा : भेदभाव पूर्ण इस स्थानांतरण को शिक्षक नहीं मानेंगे. जल्द से जल्द बोकारो डीसी स्थानांतरण को 16 जनवरी 2001 की अधिसूचना के आलोक में रद्द करें, अन्यथा डीसी कार्यालय के पास स्थानांतरण आदेश की प्रति जलायी […]

बोकारो: अखिल झारखंड प्राथमिकी शिक्षक संघ की बैठक रविवार को हुई. अध्यक्षता जिला महासचिव प्रभात कुमार ने की. कहा : भेदभाव पूर्ण इस स्थानांतरण को शिक्षक नहीं मानेंगे. जल्द से जल्द बोकारो डीसी स्थानांतरण को 16 जनवरी 2001 की अधिसूचना के आलोक में रद्द करें, अन्यथा डीसी कार्यालय के पास स्थानांतरण आदेश की प्रति जलायी जायेगी. साथ ही उपायुक्त को काला झंडा दिखा कर विरोध दर्ज किया जायेगा.

प्रदेश महासचिव राममूर्ति ठाकुर व जिला महासचिव प्रभात कुमार ने कहा : नव नियुक्ति शिक्षकों को 26 जनवरी को दिये जाने वाले पत्र में उन्हें विद्यालय में पदस्थापित किये बिना नियुक्ति पत्र वितरित करना महज एक मजाक व आंख में धूल झोंकने वाला कार्य है. कहा : नव नियुक्त शिक्षकों को विद्यालय आवंटित कर नियुक्ति पत्र वितरित किया जाये. मौके पर उत्तील यादव, तरुण गिरि, सुधीर कुमार सिंह, प्रकाश उपाध्याय, विनोद प्रसाद सिंह, भानु प्रताप सिंह, सतीश चंद्र दास, जैन लाल, विनोद उपाध्याय आदि शिक्षक उपस्थित थे.

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, बोकारो जिला प्राथमिक प्रकोष्ठ की बैठक रविवार को सिटी पार्क में हुई. अध्यक्षता संयोजक मनोज कुमार ने की. सह संयोजक सुमन कुमार सनम ने कहा : बोकारो जिला में सैकड़ों शिक्षकों की नियुक्ति होने वाली है. इससे पूर्व चास प्रखंड के शिक्षकों को सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में भेजना व चास प्रखंड में इकाई सुरक्षित रखने के निर्णय का राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ विरोध करता है. जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में सांसद व विधायकों ने इकाई सामंजन का विरोध किया था. कहा : बोकारो उपायुक्त, शिक्षा सचिव, मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर शिक्षकों को न्याय दिलाने का आग्रह किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें