28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दी निर्माण स्थिति की जानकारी

बोकारो: बोकारो स्टील ऑफिसर्स हाउसिंग को-ऑपरेटिव सोसाइटी की बैठक रविवार को बोकारो क्लब में हुई. अध्यक्षता सोसाइटी के अध्यक्ष सह बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के महामंत्री एके सिंह ने की. बैठक में सदस्यों की तीसरी सूची जारी की गयी, जो सदस्य अपनी बुकिंग की राशि जमा कर चुके हैं, उन्हें अरनेस्ट मनी जमा करने के […]

बोकारो: बोकारो स्टील ऑफिसर्स हाउसिंग को-ऑपरेटिव सोसाइटी की बैठक रविवार को बोकारो क्लब में हुई. अध्यक्षता सोसाइटी के अध्यक्ष सह बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के महामंत्री एके सिंह ने की. बैठक में सदस्यों की तीसरी सूची जारी की गयी, जो सदस्य अपनी बुकिंग की राशि जमा कर चुके हैं, उन्हें अरनेस्ट मनी जमा करने के लिए कहा गया है. साथ ही कुछ सदस्य जो अपने फॉर्म को ठीक से नहीं भरे हैं, उन्हें जल्द-से-जल्द ठीक से भरने को कहा गया.

श्री सिंह ने कहा : बोकारो में आवास की समस्या गंभीर है. लिजिंग में मात्र 1790 अधिकारियों को घर मिला था. इसके अलावा सभी लोग लिजिंग से वंचित रह गये. बोकारो स्टील ने शहर के चारों तरफ जमीन का अधिग्रहण किया है. एसोसिएशन ने हमेशा मांग की लिजिंग चालू हो या घर बनाने के लिए जमीन दिया जाये. पर दोनों संभव नहीं हो सका. इसलिए अधिकारियों ने निजी जमीन खरीद कर घर का निर्माण कराना शुरू किया. श्री सिंह ने निर्माण कार्य की अद्यतन जानकारी दी.

300 सदस्य जमा कर चुके हैं बुकिंग एमाउंट : श्री सिंह ने बताया कहा : सोसाइटी में लगभग 800 सदस्य जुड़ चुके हैं. तीन सौ सदस्यों ने अपनी बुकिंग करा कर राशि भी जमा कर दी है. बाकी सदस्य जो इच्छुक हैं, उन्हें बुकिंग राशि जमा करने के लिए जेनरल बॉडी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है.बिल्डिंग निर्माण से संबंधित बिल्डर्स द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया. इसमें ले आउट के साथ-साथ भवन का नक्शा, मूल्य आदि की विस्तार से जानकारी दी गयी. साथ हीं निर्माण को लेकर अधिकारियों के सवाल का जवाब भी दिया.

गांव के विकास के लिए आवास निर्माण में सहयोग : आकर्षण इन्फ्रा डेवलपर्स के निदेशक सलील ने बताया : बोकारो के बुद्धिजीवियों से जुड़ कर मैं और टीम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. डेवलपर्स संपूर्ण नारायण राजहंस ने कहा : अपने गांव के सर्वागीण विकास के लिए अपना पूरा सहयोग अधिकारियों को बसाने में हमेशा दूंगा. सभा को सोसाइटी निदेशक नगीना प्रसाद महतो, बीपी राय, सुमित चौधरी ने भी संबोधित किया. संचालन चंद्रीमा रे व धन्यवाद ज्ञापन एम टोपनो ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें