बोकारो : पीडब्ल्यूडी बेरमो के लिपिक सह झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, बोकारो शाखा अध्यक्ष भरत प्रसाद सिंह के पुत्र 28 वर्षीय गिरीश कुमार मधुकर उर्फ गिरीश कुमार की सकुशल वापसी की मांग को लेकर महासंघ की ओर से 31 जुलाई को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा.
रविवार को कैंप टू स्थित कार्यकारी महिला छात्रवास में महासंघ की बैठक हुई. जिला मंत्री मनोरंजन कुमार निराला ने कहा कि एक सप्ताह पहले गिरीश कुमार अपने आवास फुसरो से सेक्टर चार बोकारो के लिए चले.
लेकिन आज तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पायी है. घटना की जानकारी ससमय उच्चधिकारियों को भी दी गयी थी. बैठक में रामजी पांडेय, विनोद कुमार, लखीश्वर मरांडी, मंतोष कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, रविशंकर पांडेय, मुक्तेश्वर रजक, रामधनी पंडित, सपन कर्मकार आदि उपस्थित थे.