बोकारो: मौसम के परिवर्तन के साथ नेहरू जैविक उद्यान बोकारो की भी आबो हवा बदली हुई है. आने वाले महीने या फिर इसी महीने में कई खुशखबरियां आने वाली है. उद्यान में कई जानवरों के पांव भारी हैं. कुछ नन्हें आ चुके हैं, तो कुछ का बेसब्री से इंतजार हो रहा है.
उद्यान प्रबंधन ‘नये मेहमान’ के स्वागत की तैयारी में जुटा है. जिन पशु-पक्षियों का नया समाचार है, उनका खास ख्याल रखा जा रहा है. उनके खान-पान, रहन-सहन से लेकर स्वास्थ्य तक का ध्यान रखा जा रहा है.
उनकी पल-पल की गतिविधियों की जानकारी ली जा रही है. प्रबंधन साफ सफाई से लेकर तमाम तैयारी में जुटा हुआ है. उद्यान में चहल-पहल और चार-चांद लगाने वाले इन हिरणों के प्रसव में कोई परेशानी न हो, उद्यान के लिए यह चुनौती बनी हुई है. उद्यान परिवार नये मेहमानों के आगमन की सूचना से उत्साहित है.