जैनामोड़: जैनामोड़ स्थित एसआरएन पब्लिक स्कूल के शिक्षक ने एक छोटे बच्चे को थप्पड़ जड़ दिया. जानकारी मिलने के बाद उग्र परिजनों ने शिक्षक को स्कूल से निष्कासित करने की मांग को लेकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार एसआरएन पब्लिक स्कूल, जैनामोड़ की कक्षा एक का छात्र रोहित कुमार गणित के एक प्रश्न को हल […]
जैनामोड़: जैनामोड़ स्थित एसआरएन पब्लिक स्कूल के शिक्षक ने एक छोटे बच्चे को थप्पड़ जड़ दिया. जानकारी मिलने के बाद उग्र परिजनों ने शिक्षक को स्कूल से निष्कासित करने की मांग को लेकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार एसआरएन पब्लिक स्कूल, जैनामोड़ की कक्षा एक का छात्र रोहित कुमार गणित के एक प्रश्न को हल नहीं कर सका. इस पर शिक्षक विशाल कुमार ने उसके बायें गाल पर थप्पड़ जड़ दिया.
स्कूल की छुट्टी के बाद जब बच्च घर लौटा तो परिजन उसके गाल पर थप्पड़ के निशान देख उग्र हो गये. इसके बाद परिजनों ने जिप सदस्य सुभाष चंद्र महतो के आवासीय कार्यालय के समीप शिक्षक को विद्यालय से निष्कासित करने की मांग को लेकर हंगामा किया.
आजसू के पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष कुमार महतो व जिप सदस्य सुभाष चंद्र महतो ने कहा कि बच्चे के साथ इस तरह की ज्यादती बरदाश्त नहीं की जा सकती है. मौके पर आजसू बुद्धिजीवी मंच के केंद्रीय कमेटी के सदस्य हिमांशु कुमार महतो, भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जगतपति सिंह, आजसू के जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र कुमार महतो, अमरलाल महतो, पंचू महतो, रवीश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
देर शाम हुई वार्ता, शिक्षक को निष्कासित किया : मामले में देर शाम अभिभावकों की विद्यालय प्रबंधन के साथ वार्ता हुई. इस दौरान निदेशक डॉ नवल किशोर व प्राचार्या आशा कुमारी ने शिक्षक को निष्कासित कर दिया. इसके साथ बच्चे के समुचित इलाज की व्यवस्था व स्कूल में पढ़ने तक स्कूल व ऑटो फी माफ करने की बात कही. इसके बाद परिजन शांत हुए.