बोकारो: बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडे 27 जुलाई को बोकारो आयेंगे. श्री पांडेय अपनी भाभी के दाह संस्कार में शामिल होंगे, जो गरगा नदी-चास में होगा. श्री पांडेय की भाभी शंकुतला देवी का निधन शुक्रवार को हो गया. दाह संस्कार शनिवार को चास गरगा नदी स्थित श्मशान घाट पर होगा.
इधर, भाजपा बोकारो जिलाध्यक्ष अंबिका खवास ने शुक्रवार को बताया : श्री पांडेय पटना-हटिया एक्सप्रेस से शनिवार को सुबह बोकारो आयेंगे. भाभी के दाह-संस्कार में शामिल होंगे.