फुसरो: शुक्रवार को पुराना बीडीओ ऑफिस फुसरो के समीप प्रशिक्षु आइपीएस आलोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में शुक्रवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान दर्जनों दोपहिया चालकों को बिना हेलमेट के पकड़ा गया.
कई के पास कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं मिले. पुलिस कई वाहनों को जब्त कर पुलिस थाना ले आयी. जुर्माना लेकर गाड़ियों को छोड़ दिया जा रहा है. श्री आलोक ने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए है. वे लोगों को जागरूक रहे हैं. ताकि लोग सुरक्षा के साथ वाहन चलाये तथा स्वयं की रक्षा करें.
प्रशिक्षु आइपीएस को बधाई दी
युवा व्यवसायी संघ के निवर्तमान सचिव कृष्ण कुमार चांडक ने प्रशिक्षु आइपीएस आलोक प्रियदर्शी को अंतरप्रांतीय आपराधिक गिरोह को पकड़ने के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी से कई कांडों का उद्भेदन होगा. अपराधियों से चोरी का माल बरामद कर दुकानदारों को वापस करने का आग्रह किया.