21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोसाइटी को मिला फायर क्लियरेंस

बोकारो: बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन हाउसिंग को-ऑपरेटिव सोसाइटी का निर्माण जल्द शुरू होगा. सोसाइटी को सरकार की ओर से फायर क्लियरेंस सर्टिफिकेट मिल गया है. साथ ही दो-तीन दिनों के अंदर नक्शा भी बोसा को प्राप्त हो जायेगा. यह जानकारी सोसाइटी के अध्यक्ष एके सिंह ने दी. वह गुरुवार को बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन हाउसिंग […]

बोकारो: बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन हाउसिंग को-ऑपरेटिव सोसाइटी का निर्माण जल्द शुरू होगा. सोसाइटी को सरकार की ओर से फायर क्लियरेंस सर्टिफिकेट मिल गया है. साथ ही दो-तीन दिनों के अंदर नक्शा भी बोसा को प्राप्त हो जायेगा. यह जानकारी सोसाइटी के अध्यक्ष एके सिंह ने दी.

वह गुरुवार को बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन हाउसिंग को ऑपरेटिव सोसाइटी व विभिन्न बैंक के प्रतिनिधि की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. बैठक सेक्टर-4 स्थित होटल युवराज रिजेंसी में हुई. श्री सिंह ने कहा : आवास लिजिंग बंद होने से अधिकारियों के सामने आवास की समस्या आ गयी थी. इसी कारण सोसाइटी ने खुद का प्रोजेक्ट बनाने का मन बनाया. सोसाइटी में कुल चार ब्लॉक होंगे. इसमें लगभग 500 घर बनाया जायेगा. बैठक में बैंक प्रतिनिधि से कम से कम प्रोसेसिंग चाजर्, कजर्-दर में रियायत व न्यूनतम पेज वर्क की बात कही गयी. बैंक प्रतिनिधियों ने जरूरी कागजात होने पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

ये थे मौजूद : सोसाइटी के डायरेक्टर सुमित चौधरी, अनिरुद्ध राम, नगीना प्रसाद, अनिरुद्ध राम, एचसी श्रीवास्तव, बी सिंह, बीबी राय के अलावा यूनियन बैंक, एसबीआइ, आइडीबीआइ, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, महाराष्ट्र बैंक , एलआइसी, फेडरल बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा व सिंडिकेट बैंक के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें