बोकारो/रांची: संघ लोक सेवा आयोग ने अक्तूबर 2012 में आयोजित सिविल सेवा (मुख्य परीक्षा) का परिणाम जारी कर दिया है. डीपीएस बोकारो के अनुज सिंह का ऑल इंडिया रैंक 74 वां है तथा गुमला की डॉ तनुप्रिया सामान्य कोटि में देश भर में 18वें स्थान पर रही हैं.
झारखंड में डॉ तनुप्रिया टॉपर रही हैं. एलआइसी गुमला के सीनियर ब्रांच मैनेजर विमल किशोर व रूना किशोर की पुत्री डॉ तनु प्रिया वर्तमान में रोहतक (हरियाणा) में रह कर ही डेंटल चिकित्सक के रूप में कार्य कर रही हैं. अनुज ने 2006 में डीपीएस बोकारो से 12वीं बोर्ड पास किया था. आइआइटी-दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. डीपीएस बोकारो के विद्यार्थी यूपीएससी में लगातार उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं. वर्ष 2010 से स्कूल के विद्यार्थी का ऑल इंडिया रैंक 100 के भीतर रह रहा है.
इससे स्कूल में उत्सव का माहौल है. डीपीएस बोकारो की मानद् सलाहकार डॉ हेमलता एस मोहन ने शुक्रवार को बताया : अनुज सिंह 2006 बैच का छात्र था. उसी समय यूपीएससी कंपलीट करना उसका सपना था. यह जानकर प्रसन्नता हो रही है कि उसने यूपीएससी श्रेष्ठ रैंक के साथ कंपलीट किया है.
जेपीएससी में चयनित वेद प्रकाश भी सफल : हजारीबाग के आकाश जैन ने परीक्षा में देश भर में 233 वां स्थान प्राप्त किया है. स्व स्वरूपचंद जैन व मां शकुंतला देवी जैन के पुत्र आकाश वर्तमान में सर्विस टैक्स विभाग में इंस्पेक्टर हैं. जेपीएससी से हाल में ही सूचना सेवा में चयनित वेदप्रकाश सिंह का भी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में चयन हुआ है. इन्हें 120 वां स्थान मिला है.