चास: बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्य कारिणी समिति का चुनाव की घोषणा होते ही सदस्यों में सरगरमी तेज हो गयी है. चुनाव नौ जून को मतदान से कराया जायेगा. हालांकि से अभी से ही जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गयी है.
550 मतदाता सत्र 2013-15 की कार्यकारिणी समिति के लिए 21 सदस्यों का चुनाव करेंगे. नामांकन पत्र 27 मई को दिया जायेगा. नामांकन 29 से 31 मई तक भरने का समय निर्धारित किया गया है. निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल को बनाया गया है. नामांकन शुल्क तीन सौ रुपये निर्धारित किया गया है.
एक नजर में चेंबर का सफरनामा : वर्ष 1969 में चास के आधा दर्जन व्यवसायियों ने मिल कर चास-बोकारो व्यवसायी संघ नामक संगठन का गठन किया था. इसमें प्रथम अध्यक्ष स्व बीडी पटेल, महासचिव श्याम अग्रवाल व कोषाध्यक्ष सजन अग्रवाल को बनाया गया था.
इन लोगों के अलावा कृष्णानंद गुप्ता, केशव प्रसाद साव, रामस्वरूप अग्रवाल आदि लोगों की सक्रियता के कारण संघ का गठन किया गया था. 1980 के आसपास संघ का नाम बदल कर चास-बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज किया गया. 1991 में बोकारो को जिला का दर्जा मिलते ही एक बार फिर नाम में परिवर्तन किया गया. बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज इसका नामकरण किया गया.