बोकारो: चास-बोकारो के युवाओं में ह्वाइटनर सूंघने का प्रचलन तेजी से बढ़ा है. यही वजह है कि शहर का कोई कोना इनसे अछूता नहीं बचा है.
सिटी पार्क, जैविक उद्यान, विभिन्न मैदान, मंदिरों, सेक्टर पांच स्थित पुस्तकालय मैदान के पीछे झाड़ी, सेक्टर छह स्थित टेंपो स्टैंड मैदान, सिटी कॉलेज की ओर जानेवाले मार्ग में बने कब्रिस्तान, बीएसएल स्कूल में बने मैदान इनका प्रमुख अड्डा है.
शाम ढलते ही इन जगहों पर 18 से 30 वर्ष के युवाओं को नशीले पदार्थो का उपयोग करते आसानी से देखा जा सकता है. पुलिस रास्ते पर ही गश्ती करती रहती है. लेकिन इन युवाओं को कोई फर्क नहीं पड़ता है. विभिन्न सेक्टरों में चलने वाले स्टेशनरी की दुकानों पर ह्वाइटनर आसानी से मिल जाता है.