बोकारो: चिन्मय विभूति कोल्वान के आचार्य स्वामी चिन्मयानंद के शिष्य व अति लोकप्रिय प्रवचनकर्ता स्वामी अद्वैतानंद सरस्वती 27 जुलाई को बोकारो आयेंगे. वह दो अगस्त के बीच सेक्टर-5 स्थित चिन्मय मिशन में उपनिषद ज्ञान यज्ञ के अमृत बिंदु विषय व सेक्टर-5 स्थित चिन्मय विद्यालय में रामायण ज्ञान यज्ञ (प्रेरक प्रसंग) पर प्रवचन देंगे.
दोनों स्थानों पर आयोजन की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. स्वामी अद्वैतानंद वेदांत, भगवत् गीता, रामायण व भागवत के प्रखर प्रवक्ता हैं. चिन्मय मिशन बोकारो की आचार्या ब्रह्नाचारिणी सुचेता चैतन्य, चिन्मय स्कूल प्रबंध कमेटी के सचिव महेश त्रिपाठी व प्राचार्य डॉ अशोक सिंह ने बुधवार को पत्रकार सम्मेलन में बताया : स्वामी अद्वैतानंद सरस्वती परम पूज्य स्वामी चिन्मयानंद से अति प्रभावित होकर स्वामी तेजोमयानंद के मार्गदर्शन से लगातार अध्यात्म का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.