बोकारो: बीएसएल अब अपनी सीएसआर गतिविधियों के तहत आस-पास के गांवों में पौधरोपण अभियान चलायेगा. इसकी शुरुआत सोमवार को काशीझरिया गांव से की गयी. बीएसएल के महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन तथा सीएसआर) विनय कुमार सिंह, संचार प्रमुख संजय तिवारी, सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर) हरि मोहन झा, मनोज अग्रवाल व कनीय प्रबंधक (सीएसआर) एसके बरियार उपस्थित थ़े.
इसके अलावा वनवासी कल्याण केंद्र के जिला सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, सह-सचिव पल्लव कुमार पंडा, प्रताप जायसवाल, पी महतो, मदन महतो, आर एन बर्णवाल, एसबी ओझा, गांव के मुखिया पी महतो आदि मौजूद थे.