फुसरो: सीसीएल बीएंडके एरिया की कारो परियोजना में द्वितीय पाली में हड़ताल के दौरान उत्पादन कार्य में लगे तीन कर्मियों के साथ मारपीट की गयी. इस घटना में शॉवेल ऑपरेटर अशोक कुमार महतो को सिर में गंभीर चोट लगी है. कामगारों ने उन्हें सीसीएल करगली क्षेत्रीय अस्पताल में भरती कराया है, जहां इलाज चल रहा है.
दो अन्य कर्मी डंपर ऑपरेटर रणवीर सिंह व शॉवेल ऑपरेटर प्रमोद शर्मा के साथ भी मारपीट की गयी. घटना की जानकारी मिलने पर महाप्रबंधक रामविनय सिंह, कारो पीओ राजमुनी राम व मैनेजर अस्पताल पहुंचे और घायल शॉवेल ऑपरेटर का हालचाल लिया. इधर, श्रमिक नेता इंद्रदेव महतो, बेनीलाल महतो, कुटू सिंह, एपी सिंह,विनोद महतो, नरेश महतो, धनेश्वर महतो, रंजीत महतो, आभाष चंद्र गांगुली, हेमलाल महतो सहित कई लोग अस्पताल पहुंचे और कर्मियों के साथ मारपीट की निंदा की. बेरमो थाना प्रभारी अखिलेश्वर मंडल ने भी अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली. इधर, अस्पताल में घायल अशोक कुमार महतो ने पुलिस को बताया कि वे कारो माइंस में द्वितीय पाली डय़ूटी में थे. टिफिन होने पर चाय पीने दुकान पर जा रहे थे. इसी दौरान शिवचरण महतो, पप्पू सिंह, भानु महतो व चंद्रदेव महतो ने कहा कि गेम करते हो और मारपीट शुरू कर दी. अन्य कर्मियों के साथ भी मारपीट की गयी. अशोक महतो के बयान पर बेरमो पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
प्रबंधन ने दर्ज कराया मामला
कारो के परियोजना पदाधिकारी राजमुनी राम ने बेरमो थाना को एक लिखित आवेदन दिया है, जिसमें कहा है कि कारो के शॉवेल ऑपरेटर प्रमोद शर्मा माइंस में आज द्वितीय पाली डय़ूटी में थे. टिफिन के दौरान नाश्ता करने शाम करीब 6.30 बजे दुकान में जा रहे थे. इसी क्रम में कामता सिंह व जगतानंद सिंह उर्फ टुलू सिंह ने प्रमोद शर्मा के साथ मारपीट की. माइंस का काम बाधित करा दिया. इससे करीब एक हजार टन कोयले का उत्पादन प्रभावित हुआ. कंपनी को करीब 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.