21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिरासत में लिये मजदूरों को पुलिस ने छोड़ा

बेरमो फोटो जेपीजी 7-25 नारेबाजी करते श्रमिक नेता बोकारो थर्मल. सीसीएल की केएसपी फेज टू व गोविंदपुर परियोजना में दूसरे दिन हड़ताल का व्यापक असर रहा. दोनों परियोजनाओं में प्रथम पाली से श्रमिक नेता व मजदूर हड़ताल पर डटे रहे. फेज टू में हड़ताल को लेकर सीटू के केंद्रीय सहायक महामंत्री भागीरथ शर्मा, एटक के […]

बेरमो फोटो जेपीजी 7-25 नारेबाजी करते श्रमिक नेता बोकारो थर्मल. सीसीएल की केएसपी फेज टू व गोविंदपुर परियोजना में दूसरे दिन हड़ताल का व्यापक असर रहा. दोनों परियोजनाओं में प्रथम पाली से श्रमिक नेता व मजदूर हड़ताल पर डटे रहे. फेज टू में हड़ताल को लेकर सीटू के केंद्रीय सहायक महामंत्री भागीरथ शर्मा, एटक के गणेश महतो, अख्तर खान, धनेश्वर महतो, टेकामन यादव, गोविंद सिह, मनोज झा, अनवर अली, आशीष दता, जैनुल आबेदिन, राकेश श्रीवास्तव तथा गोविंदपुर में रामेश्वर साव, बीएन महतो, आरसीएमएस के राजकुमार साव, विकास सिंह, अर्जुन रविदास, बीएमएस के विजयानंद प्रसाद, टिकैत महतो आदि सक्रिय रहे. इधर, गोविंदपुर के जीरो प्वांइट से काम बंद कराने के आरोप में हिरासत में लिये गये आठ मजदूरों को पुलिस ने शाम में रिहा कर दिया. पुलिस ने अंजनी त्रिपाठी, घनश्याम ओझा, घनश्याम रजक, चंददेव महतो, बाल गोविंद, अकबर खान, देवाशीष रजवार, दिनेश एक्का आदि को हिरासत में लिया था. इसके विरोध में श्रमिक नेताओं व मजदूरों ने बोकारो थर्मल थाना के बाहर नारेबाजी की. नारेबाजी में वरुण सिंह, रामेश्वर साव, श्याम बिहारी सिंह दिनकर, सपन राय, कमोद यादव आदि शामिल थे. इधर, एटक के क्षेत्रीय सचिव गणेेश महतो ने सीसीएल फेस टू प्रबंधन पर अधिकारी के घर कंट्रोल रूम बना कर फर्जी हाजिरी बनाने का आरोप लगाया है. हालांकि वरीय कार्मिक प्रबंधक ने आरोप को निराधार बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें