बेरमो फोटो जेपीजी 7-12 निरीक्षण करते रेलवे व सीसीएल अधिकारी रेलवे व सीसीएल अधिकारियों किया निरीक्षण 710 मीटर नये प्लेटफॉर्म का होगा निर्माणप्रतिनिधि, फुसरो सीसीएल बीएंडके एरिया अंतर्गत करगली वाशरी व कारो साइडिंग का बुधवार को धनबाद से आये रेलवे व सीसीएल अधिकारियों ने निरीक्षण किया. इस दौरान रेलवे के सीनियर डीटीआरटी डी चौधरी, सीनियर डीएमएस प्लानिंग बीएन लाल ने कहा कि करगली वाशरी रेलवे साइडिंग पीएफ पार्ट टू में 710 मीटर नये प्लेटफॉर्म का निर्माण कराया जायेगा. इसके अलावा 290 मीटर चहारदीवारी का निर्माण भी होगा. मेन गेट से यार्ड तक सड़क निर्माण सहित पीएफ पार्ट टू स्थल के समीप हाइटेंशन तार लगाया जायेगा. यार्ड की लंबाई कम होने के कारण 59 वैगन (बॉक्स) का रैक नहीं लग पाता है. इसलिए 710 मीटर का नया प्लेटफॉर्म बनाया जायेगा ताकि अधिक वैगन वाले रैक आसानी से लग सके. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि ट्रैक मेंटेनेंस कार्य को भी देखना होगा. लोकेशन, एक्सेल काउंटर का जायजा लिया. इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने जारंगडीह साइडिंग का निरीक्षण किया और स्थानीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. मौके पर परियोजना पदाधिकारी बीके झा, मैनेजर बीपी सिन्हा, अमरेश कुमार, एएल सिंह, एलबी सिंह, आरपी प्रसाद आदि उपस्थित थे.
करगली वाशरी में बनेगा 710 मीटर का नया प्लेटफॉर्म
बेरमो फोटो जेपीजी 7-12 निरीक्षण करते रेलवे व सीसीएल अधिकारी रेलवे व सीसीएल अधिकारियों किया निरीक्षण 710 मीटर नये प्लेटफॉर्म का होगा निर्माणप्रतिनिधि, फुसरो सीसीएल बीएंडके एरिया अंतर्गत करगली वाशरी व कारो साइडिंग का बुधवार को धनबाद से आये रेलवे व सीसीएल अधिकारियों ने निरीक्षण किया. इस दौरान रेलवे के सीनियर डीटीआरटी डी चौधरी, सीनियर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement