बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्र बोले बोकारो : ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार की हालत देखते हुए यह कहा जा सकता है कि स्टील कारोबार के लिए अच्छे संकेत नहीं है. रिकार्ड तोड़ रुपये का अवमूल्यन, बाजार में स्टील की डिमांड, रॉ मैटेरियल, उत्पादन करने के लिए ऊर्जा, सभी पहलू स्टील उत्पादन के लिए थोड़े नकारात्मक हैं. बावजूद […]
बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्र बोले
बोकारो : ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार की हालत देखते हुए यह कहा जा सकता है कि स्टील कारोबार के लिए अच्छे संकेत नहीं है. रिकार्ड तोड़ रुपये का अवमूल्यन, बाजार में स्टील की डिमांड, रॉ मैटेरियल, उत्पादन करने के लिए ऊर्जा, सभी पहलू स्टील उत्पादन के लिए थोड़े नकारात्मक हैं.
बावजूद इसके बीएसएल अपने एक्सीलेंस, टीम वर्क, कड़ी मेहनत के दम पर अच्छे मुनाफे के साथ–साथ टारगेट के लिए कृत संकल्प है.’’ ये बातें बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्र ने शनिवार को बोकारो निवास में पत्रकारों से बातचीत में कही. श्री मैत्र ने स्टील के बाजार व स्टील उद्योग की स्थिति पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. श्री मैत्र ने बीएसएल की एक वर्ष की उपलब्धियां बतायी.