बोकारो: बुधवार वर्ष 2014 का अंतिम दिन. मौसम भी खुश करने वाला था. ठंड भी कम थी और धूप भी मजेदार. दिन भर आसमान बादलों से ढका रहा. इसे सेलीब्रेट करने के लिए लोगों ने अपने-अपने तरीके निकाले. कई लोगों ने होटल या रेस्तरां में सीट बुकिंग करायी और परिवार सहित दिन भर जाने वाले वर्ष का आनंद लिया, तो दर्जनों लोगों ने वनभोज स्थल पर खुले आसमान के तले वनभोज कर पुराने वर्ष को विदाई दी.
सिटी पार्क से सटे वनभोज स्थल में मंगलवार की रात से ही जगह-जगह टेंट हाउस द्वारा करीने से पंडाल तैयार कर दिये गये. यहां धनबाद, निरसा, चंदनकियारी, झरिया सहित अन्य जगहों से भी लोग परिवार सहित पहुंचे.
पिकनिक स्पॉटों पर देर शाम तक जमे रहे लोग : इन पंडालों में बोकारो के विभिन्न समाज के लोग अहले सुबह जमा हुए. कुछ लोग परिवार के साथ आये, तो कुछ युवा अपनी टोली के साथ मस्ती करने पहुंचे. सिलसिला शुरू हुआ नाश्ता बनाने का. साथ ही नये-नये गाने की धुन पर युवाओं के पैर भी थिरक रहे थे. इसके अलावा सेक्टर चार एफ के खंडाला पार्क, सेक्टर नौ के कूलिंग पौंड, सेक्टर तीन के सिटी पार्क, बालीडीह के गरगा डैम व पिंड्राजोरा के गवाई बराज में भी वनभोज मनाने वालों की भीड़ देर शाम तक जमी रही. साथ ही सेक्टर चार स्थित जवाहर लाल नेहरू जैविक उद्यान में भ्रमण करने वालों का तांता लगा रहा. बाहर का नजारा लोगों को लुभाने वाला था.