बोकारो: राजकीय रेल थाना पुलिस के सहयोग से चास पुलिस ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बाइक टपाने वाले एक गैंग का उद्भेदन किया है. गैंग के तीन युवकों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया.
जेल जाने वाले अभियुक्तों में माराफारी थाना क्षेत्र के कर्नल मार्केट का रहने वाला अमृत सागर (18 वर्ष), कैंप एक निवासी सुमित कुमार (18 वर्ष) व सेक्टर दो ए, आवास संख्या 02-135 निवासी राज कुमार (18 वर्ष) शामिल है.
चोरी गयी बाइक बरामद : अभियुक्तों के पास से पुलिस ने चास के जोधाडीह मोड़ से चोरी गयी हीरो बाइक (जेएच09 क्यू-3485), सेक्टर तीन डी से चोरी गयी हीरो बाइक (जेएच09 एफ -2358) व सेक्टर चार डी के भारत सेवा आश्रम से चोरी गयी हीरो बाइक (जेएच09 एच-6350) बरामद किया है.