बोकारो: एसपी कुलदीप द्विवेदी ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र बोकारो के आइजी मुरारी लाल मीणा भी पहुंचे. उन्होंने भी उपस्थित पुलिस अधिकारियों को अपराध व उग्रवाद नियंत्रण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. आइजी ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के पुलिस अधिकारी अपने सूचना तंत्र को मजबूत करने के दिशा में विशेष ध्यान दें. उग्रवादियों की हर गतिविधि पर पैनी नजर होनी चाहिए. समय पर सूचना संकलन कर उग्रवादियों के खिलाफ छापामारी करें. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में ड्यूटी के दौरान सुरक्षा नियमों को पूर्ण रूप से पालन किया जाये. आइजी ने डकैती मामलों का ठीक तरीके से अनुसंधान करने का निर्देश दिया.
थाना प्रभारी को थाना के साथ-साथ पूरा थाना परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी. मालखाना में पड़े समान को कोर्ट से आदेश प्राप्त कर नीलामी कराने का निर्देश दिया. एसपी ने डकैती गिरोह का उद्भेदन करने का निर्देश दिया. टाइगर मोबाइल पुलिस की समय-समय पर औचक जांच करने का निर्देश थानेदार व इंस्पेक्टर को दिया. सभी केस का अनुसंधान समय पर पूरा करने व न्यायालय से जारी वारंट का तामिला करने की बात कही.
एसपी ने कहा कि आम लोगों से सम्मानजनक भाषा का प्रयोग कर पुलिस व जनता की दूरी घटाना जरूरी है. आम लोगों से संबंध सुधार कर ही पुलिस अपराध व उग्रवाद पर नियंत्रण पा सकती है. आम लोगों की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करें. बैठक में जिले के सभी डीएसपी से लेकर थानेदार तक के पुलिस अधिकारी मौजूद थे.