बोकारो / पेटरवार: सेक्टर पांच पेट्रोल पंप के पास हुई सड़क दुर्घटना में पल्सर सवार युवक घायल हो गया. घायल राजू मिश्र (25 वर्ष) धनबाद के सिनीडीह का रहने वाला है. राजू सोमवार की दोपहर बाइक से (जेएच10एएफ-0742) से बोकारो आ रहा था. पेट्रोल पंप मोड़ के पास अल्टो कार (जेएच09के-3902) ने बाइक को धक्का मार दिया. घायल राजू को बीजीएच भरती कराया गया है. दोनों वाहनों को सेक्टर छह पुलिस ने जब्त कर लिया है.
इधर, पेटरवार-तेनु पथ पर तेना झील के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पेटरवार के शिक्षक सीताराम सिंह घायल हो गये. सोमवार की शाम पांच बजे वह हडिता उमवि से साइकिल से पेटरवार आ रहे थे. इसी दौरान दुर्घटना हुई. श्री सिंह के सिर पर गंभीर चोट लगी है. ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें पेटरवार के निजी अस्पताल पहुंचाया गया.