बोकारो: एनजेसीएस सब कमेटी की बैठक 13 मई को नयी दिल्ली में होगी. इसमें ठेका मजदूरों के वेतनमान पर चर्चा होगी. यूनियनें ठेका मजदूरों को इस्पात मजदूरों के मिनीमम वेज के बराबर वेतन देने की मांग कर रही हैं.
प्रबंधन की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं आया है. यही कारण है कि ठेका मजदूरों के वेतनमान को लेकर एनजेसीएस सब कमेटी की बैठक अब तक कई बार हो चुकी है, लेकिन सर्वसम्मति नहीं बन पायी है.
अब ठेका मजदूरों को 13 मई को होने वाली बैठक से आस है. बैठक में बोकारो से एटक के महामंत्री अनिरुद्ध व इंटक के महामंत्री (चौबे गुट) वीरेंद्र चौबे शामिल होंगे. उल्लेखनीय है कि ठेका मजदूरों के वेतनमान निर्धारण व सेल कर्मियों के पेंशन निर्धारण के लिए एनजेसीएस की दो अलग-अलग सब कमेटियों का गठन किया गया है.