28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंभरी : विद्यालय से बर्तन चोरी

बोकारो. चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुंभरी मध्य विद्यालय का ताला तोड़ कर मंगलवार की रात चोरों ने मध्याह्न भोजन का बर्तन व खेल सामग्री चुरा लिया. घटना की सूचना विद्यालय के प्राचार्य धीरेंद्र नाथ दास ने स्थानीय थाना को दी है.सेक्टर नौ से बाइक चोरीबोकारो. नगर के सेक्टर नौ, ए रोड, आवास संख्या 759 […]

बोकारो. चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुंभरी मध्य विद्यालय का ताला तोड़ कर मंगलवार की रात चोरों ने मध्याह्न भोजन का बर्तन व खेल सामग्री चुरा लिया. घटना की सूचना विद्यालय के प्राचार्य धीरेंद्र नाथ दास ने स्थानीय थाना को दी है.सेक्टर नौ से बाइक चोरीबोकारो. नगर के सेक्टर नौ, ए रोड, आवास संख्या 759 निवासी मन्नान अंसारी की हीरो बाइक (जेएच 10एन-2373) उनके आवास के पास से बुधवार को चोरी हो गयी. भुक्तभोगी ने बाइक को लॉक कर आवास के सामने खड़ा किया था. इसके बाद कुछ ही देर में वह चोरी हो गयी. घटना की सूचना स्थानीय थाना को दे दी गयी है.सड़क दुर्घटना का मामला दर्जबोकारो. पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुमार गंगा निवासी बोलेरो (जेएच 05जेड-8986) चालक राहुल कुमार ने सियालजोरी थाना में सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कराया है. मामले में बाइक (जेएच 09पी-4106) चालक बबलू को अभियुक्त बनाया गया है. घटना आठ नवंबर की है. आवेदक ने बताया कि इलेक्ट्रोस्टील कारखाना से जब वह बोलेरो लेकर जा रहा था, तभी उसरडीह (दास टोला) गांव के पास बाइक चालक ने तेजी से बाइक चला कर बोलेरो में टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. स्थानीय पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए बीजीएच में भरती कराया था. घटना के बाद ग्रामीणों ने बोलेरो चालक पर हमला कर बोलेरो क्षतिग्रस्त कर दिया. आक्रोशित लोगों ने बोलेरो को पलट भी दिया. किसी तरह भाग कर बोलेरो चालक ने जान बचायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें