बेरमो फोटो जेपीजी 24-9 भुक्तभोगी पिता-पुत्र. नावाडीह थाना क्षेत्र के सारुबेड़ा चौक की घटना बैंक से दो लाख निकासी कर घर लौट रहे थे पिता-पुत्र चाय पीने होटल में घुसे तो दो उचक्कों ने डिक्की खोल एक लाख रुपये ले भागे प्रतिनिधि, नावाडीह नावाडीह थाना क्षेत्र के डुमरी-बेरमो मुख्य सड़क पर सारुबेड़ा चौक के समीप बुधवार दोपहर परसबनी निवासी सरफुद्दीन मियां की मोटरसाइकिल की डिक्की से दो उचक्कों ने एक लाख रुपये उड़ा दिया. भुक्तभोगी ने घटना की लिखित सूचना नावाडीह पुलिस को दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कैसे हुई घटना : सरफुद्दीन मियां अपने बड़े पुत्र आफताब आलम के साथ एसबीआइ, फुसरो बाजार शाखा से दोपहर दो लाख रुपये निकासी कर अपनी मोटरसाइकिल संख्या जेएच 09 एच 4266 से घर लौट रहे थे. एक लाख रुपये पॉकेट में तथा एक लाख रुपये मोटरसाइकिल की डिक्की में रखा था. सारुबेड़ा चौक के समीप रक्शाटुंगरी निवासी शमसुद्दीन अंसारी के पास दोनों रुके. बगल के एक होटल में तीनों चाय पीने घुसे. इसी बीच काले रंग की पल्सर बाइक पर दो युवक आये और डुप्लीकेट चाबी से डिक्की खोल एक लाख रुपये निकाल कर भाग गये. सरफुद्दीन जब चाय पीकर होटल से बाहर निकले तो डिक्की से रुपये गायब मिले. भुक्तभोगी ने थाना को घटना की सूचना दी.
BREAKING NEWS
मोटरसाइकिल की डिक्की से एक लाख उड़ाया
बेरमो फोटो जेपीजी 24-9 भुक्तभोगी पिता-पुत्र. नावाडीह थाना क्षेत्र के सारुबेड़ा चौक की घटना बैंक से दो लाख निकासी कर घर लौट रहे थे पिता-पुत्र चाय पीने होटल में घुसे तो दो उचक्कों ने डिक्की खोल एक लाख रुपये ले भागे प्रतिनिधि, नावाडीह नावाडीह थाना क्षेत्र के डुमरी-बेरमो मुख्य सड़क पर सारुबेड़ा चौक के समीप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement