बोकारो: नगर के सेक्टर तीन बी, आवास संख्या 352 निवासी शिवजतन राम ने स्थानीय बीएस सिटी थाना में जमीन के नाम पर 8.50 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज कराया है . मामले में बीएसएल के सेवानिवृत्त एजीएम रामलखन दास, मुन्ना ठाकुर व बारी को-ऑपरेटिव के प्लॉट संख्या 757 निवासी राजकुमार को अभियुक्त बनाया गया है.
प्राथमिकी के अनुसार इन दोनों ने उक्त प्लॉट व मकान को बिक्री का बताते हुए शिवजतन से साढ़े आठ लाख रुपये लिये. जमीन-मकान नहीं मिलने पर आवेदक ने अपने रुपये वापस मांगे. इसके बाद अभियुक्तों ने उसे साढ़े आठ लाख का चेक दिया, जो बाउंस कर गया.