20 बोक 03 – कार्यशाला को संबोधित करती प्राकृति श्रीवास्तव व मौजूद शिक्षक-शिक्षिका20 बोक 04 – पुस्तक विमोचन करती ऑक्सफ ोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस के रिर्सोस पर्सन व अन्य- कार्यशाला में शामिल हुए चास-बोकारो के 50 अंगरेजी शिक्षक प्रतिनिधि, बोकारोएक शिक्षक समाज की रचना कर सकता है, तो समाज के विध्वंस का श्रेय भी शिक्षक को ही जाता है. यह बात शनिवार को ऑक्सफ ोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस के रिर्सोस पर्सन प्राकृति श्रीवास्तव ने कही. वह सिटी सेंटर स्थित होटल क्लासिक में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस क ी पुस्तक इक्कोज के विमोचन के मौके पर आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहीं थी. श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा : छात्र शिक्षक का परावर्तित चेहरा होता है. किसी छात्र के मनोभाव से उसके गुरु के स्तर का पता चलता है. श्रीमती श्रीवास्तव ने बताया : छात्र व टीचर अंगरेजी लिखते समय व्याकरण का सही इस्तेमाल करते हैं, पर उच्चारण में व्याकरण को अहमियत नहीं देते. इस कारण अंगरेजी का सही रूप सामने नहीं आ पाता. गलत उच्चारण से दो अलग-अलग शब्दों के मतलब एक जैसे हो जाते है. किताब की मदद से क्लास वन से टेन तक के छात्रों को अंगरेजी लिखने व बोलने में मदद मिलेगी. किताब में अंगरेजी को सरल रूप से उच्चारण के तरीका बताया गया है. कार्यशाला में बोकारो-चास के विभिन्न स्कूल के 50 शिक्षकों ने हिस्सा लिया.
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस क ी पुस्तक इक्कोज का विमोचन
20 बोक 03 – कार्यशाला को संबोधित करती प्राकृति श्रीवास्तव व मौजूद शिक्षक-शिक्षिका20 बोक 04 – पुस्तक विमोचन करती ऑक्सफ ोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस के रिर्सोस पर्सन व अन्य- कार्यशाला में शामिल हुए चास-बोकारो के 50 अंगरेजी शिक्षक प्रतिनिधि, बोकारोएक शिक्षक समाज की रचना कर सकता है, तो समाज के विध्वंस का श्रेय भी शिक्षक को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement