21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवयौवन दर्शन को उमड़ी भीड़

बोकारो: 15 दिनों से बंद भगवान जगन्नाथ का पट सोमवार को खुला. पट खुलते हीं भगवान जगन्नाथ के नवयौवन दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ सेक्टर-4 स्थित जगन्नाथ मंदिर में उमड़ पड़ी. भगवान 23 जून को एकांतवास में चले गये थे. सोमवार को पट खुलते ही भगवान की विशेष पूजा-अर्चना हुई. जगन्नाथ मंदिर में मंगलवार […]

बोकारो: 15 दिनों से बंद भगवान जगन्नाथ का पट सोमवार को खुला. पट खुलते हीं भगवान जगन्नाथ के नवयौवन दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ सेक्टर-4 स्थित जगन्नाथ मंदिर में उमड़ पड़ी. भगवान 23 जून को एकांतवास में चले गये थे. सोमवार को पट खुलते ही भगवान की विशेष पूजा-अर्चना हुई. जगन्नाथ मंदिर में मंगलवार को भगवान जगन्नाथ का दर्शन होगा.

10 जुलाई को ऐतिहासिक रथयात्र निकलेगी. भगवान का रथ सज-धज कर तैयार है. भगवान 10 जुलाई को मौसीबाड़ी सेक्टर-1 स्थित श्रीराम मंदिर जायेंगें. 11 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक भगवान जगन्नाथ मौसीबाड़ी में रहेंगे. 18 जुलाई को बहुरा यात्र के साथ वापस लौटेंगे. 18, 19 व 20 जुलाई को भगवान रथ पर हीं सवार रहेंगे. 21 जुलाई को मंदिर में प्रवेश करेंगे. मंदिर के पुजारी हिमांशु शेखर दास ने भगवान जगन्नाथ की विशेष पूजा-अर्चना की.

बोकारो में यात्रा 2001 से

बोकारो में 2001 से प्रत्येक वर्ष रथयात्र निकल रही है. आदि शंकराचार्य के अनुसार ‘रथस्य वामनम् दृष्टवा पुर्नजन्मम् न विद्यते’ अर्थात रथ पर विष्णु रूपी जगन्नाथ जी के दर्शन मात्र से मनुष्य जन्म-मृत्यु की प्रक्रिया से मुक्त हो जाता है. 10 जुलाई को दोपहर दो बजे रथयात्र जगन्नाथ मंदिर से श्रीराम मंदिर के लिए निकलेगी. 18 जुलाई को डेढ़ बजे रथयात्र श्रीराम मंदिर से जगन्नाथ मंदिर के लिये निकलेगी. रथयात्र में चास-बोकारो के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें