पेटरवार : पेटरवार बोकारो राष्ट्रीय उच्च पथ 23 पर पेटरवार थाना क्षेत्र के पोड़दाग गांव के निकट एक टाटा सूमो अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे पेटरवार थाना क्षेत्र के जाराडीह निवासी बिरबल महतो (58 वर्ष) की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी. चालक पोह निवासी ज्योति रजवार गंभीर रूप से घायल हो गया.
वाहन पर सवार एक अन्य व्यक्ति को हल्की चोट लगी है. बताया जाता है कि पेटरवार स्थित चक्षु चिकित्सालय की टाटा सूमो गाड़ी नंबर जेएच-09ए-3349 धनबाद से लौट रही थी. इसी दौरान स्टेयरिंग लॉक हो गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटते हुए ग्ड्ढे में गिर गयी.