बोकारो: बीएसएल सहित सेल कर्मियों के वेज रिवीजन का काउंट डाउन शुरू हो गया है. आठ जुलाई को नयी दिल्ली में एनजेसीएस की 272 वीं बैठक होने वाली है. इसमें सेल कर्मियों के वेज रिवीजन पर बात बन सकती है.
कर्मियों का रिवीजन 01.01.2012 से लंबित है. रिवीजन की मांग को लेकर यूनियन की ओर से लगातार आंदोलन किया जा रहा है. रिवीजन को लेकर अब तक आधा दर्जन बार एनजेसीएस की बैठक हो चुकी है.
यूनियन की ओर से 21.5 प्रतिशत एमजीबी की मांग की जा रही है, जबकि सेल प्रबंधन 14 प्रतिशत एमजीबी तक देने को तैयार है. पहले यूनियन ने 30 प्रतिशत एमजीबी की डिमांड रखी थी और सेल प्रबंधन ने 10 प्रतिशत एमजीबी देने की बात कही थी. एनजेसीएस की बैठकों के बाद अंतिम बैठक में सेल प्रबंधन 14 प्रतिशत एमजीबी तक पहुंचा था, जबकि यूनियन ने 21.5 प्रतिशत एमजीबी से कम पर समझौता करने से मना कर दिया था. अब सबकी नजर 08 जुलाई की बैठक पर है.
ये होंगे शामिल : बैठक में यूनियन की ओर से इंटक के संजीवा रेड्डी व बीरेंद्र चौबे, एटक के गया सिंह व अनिरुद्ध, एचएमएस के राजेंद्रों सिंघा व राजेंद्र सिंह, सीटू के पीके दास शामिल होंगे. सेल प्रबंधक की ओर से सेल कॉरपोरेट ऑफिस के इडी-पी एंड एबी ढल, डायरेक्टर फाइनांस, सभी स्टील प्लांट के सीइओ या उनके प्रतिनिधि शामिल होंगे. बैठक में सेल चेयरमैन के भाग लेने की भी संभावना है. इससे रिवीजन होने की बात को बल मिल रहा है.