बोकारो: समाजवादी पार्टी की ओर से शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. अध्यक्षता मो एहसान जानी ने की. वक्ताओं ने कहा : वर्तमान समय में जो सरकार बनाने की कवायद चल रही है.
यह जनहित में नहीं है. अपना स्वार्थ साधने के लिए यह कवायद चल रही है. राज्य में चुनाव कराया जाना चाहिए.
धरना समाप्ति के बाद राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मेराज खान, मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष इंदल राही, प्रदेश सचिव मो एहसान जानी, प्रदेश सचिव नौशाद खा, जिलाध्यक्ष राम नरेश यादव आदि मौजूद थे. इसके बाद गौश नगर में प्रधान कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष मेराज खान ने किया. मौके पर दर्जनों समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद थे.