बोकारो: सेक्टर वन में क्यूसीएफआइ बोकारो शाखा के नये कार्यालय भवन का उद्घाटन शुक्रवार को बीएसएल इडी आरके राठी ने किया़ मौके पर निदेशक एबी चौधरी, इडी डीके श्रीवास्तव, इडी एचएससीएल रामाधार झा, महाप्रबंधक शंकर चौधुरी आदि अधिकारी मौजूद थे.
उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित वरीय अधिकारियों ने इसे एक अहम उपलब्धि बताया. कोक अवन विभाग की एलक्यूसी एक समूह द्वारा एक प्रस्तुति भी की गयी.