35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल कार्यालयों पर प्रदर्शन

बोकारो: बीएसएल सहित सेल कर्मियों के वेज रिवीजन की मांग को लेकर एटक के स्टील फेडरेशन की ओर से बुधवार से शुरू तीन दिवसीय आंदोलन के दूसरे दिन गुरुवार को बीएसएल के सभी विभागाध्यक्ष/महाप्रबंधक के कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया. पांच जुलाई को आंदोलन के अंतिम दिन अधिशासी निदेशक-संकार्य के कार्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा. […]

बोकारो: बीएसएल सहित सेल कर्मियों के वेज रिवीजन की मांग को लेकर एटक के स्टील फेडरेशन की ओर से बुधवार से शुरू तीन दिवसीय आंदोलन के दूसरे दिन गुरुवार को बीएसएल के सभी विभागाध्यक्ष/महाप्रबंधक के कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया.

पांच जुलाई को आंदोलन के अंतिम दिन अधिशासी निदेशक-संकार्य के कार्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा. आंदोलन के पहले चरण में बुधवार को यूनियन ने मांग बैच लगा कर आंदोलन की शुरुआत की थी.

ये हुए शामिल : कोक ओवन में बालेश्वर सिंह, एसआर राय, आरएमपी में नरेंद्र कुमार, बीके झा, आरएमइएचपी में बीएन राय, कृष्णा राम, एमए अंसारी, आरइडीबी में बीके राम, कलीम अंसारी, एसएमएस वन में आरके प्रसाद, अमित, एसएमएस दो में बीके लहारी, तुलसीदास, प्रवेश, एगाटमॉल्ड फाउंड्री में प्राण सिंह, मोइन आलम, मशीन शॉप में एसपी सिह, टी गुप्ता, पप्पु, एचआरसीएफ में एचजी राय, रवि, स्लैबिंग मिल में राजीव राय, कलीमुल्लाह, एचएसएम में ब्रजेश, आरएस सिंह, विजय, सीआरएम में पीएन सिंह, रंजन विद्यार्थी, एसपी सिंह, पीटीएल में अजीज अंसारी, केपी सिंह, इस्टूमेंटेशन में आरए प्रसाद मोहन रावत, कैपिटले रिपेयर में आरआर दास, केएस तिर्की, नगर सेवा में कृष्णा राम, एसएन सिंह, केडी शर्मा, बीजीएच में सुधा गिरि, बाल्मिकी शर्मा, मो शमीम, संजय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें