बोकारो: झारखंड राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ के बैनर अनुबंधित पारा कर्मियों (एनआरएचएम व आरसीएच) की अनिश्चित कालीन हड़ताल कैंप दो स्थित सीएस कार्यालय के समक्ष गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रही.
मुख्य द्वार के समक्ष ही दरी बिछा सुबह से ही नौ प्रखंडों के एएनएम (नर्स), लैब तकनीशियन, फार्मासिस्ट, सहिया, प्रोग्राम यूनिट – प्रोग्राम मैनेजर, डाटा मैनेजर, एकाउंट मैनेजर, डीपीएमआइसी, बीटीटी, एसटीटी, डीआरडी सहित सभी अनुबंधित चिकित्सा कर्मी बैठे रहे.
हड़ताल में संघ के जिला पदाधिकारी शैलेश कुमार, जय प्रकाश नायक, पवन श्रीवास्तव, अभय कुमार बंटी, अमित कुमार, रवि शंकर, मनीष कुमार, शशि मीरा कुजूर, तारा तिग्गा, शबनम कुमारी भारती, ज्योति लिंडा, आशा महतो, शशि किरण, सुशीला तारा बनर्जी, पार्वती देवी, शारदा कश्यप, यशोदा देवी, माधुरी, वीणा, पूनम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.