बोकारो : पानी की समस्या से जूझ रहे सेक्टरवासियों के लिए खुशखबरी है. दो जुलाई से पानी की आपूर्ति दो वक्त होगी. विभाग इसकी तैयारी में जुटा हुआ है. शनिवार को इस संबंध में बैठक भी हुई. तेनु नहर की मरम्मत का काम पूरा हो चुका है. तेनुघाट डैम से नहर के माध्यम से बोकारो में पानी आ रहा है.
इधर, कूलिंग पौंड के जल स्तर में भी सुधार हो रहा है, जो भीषण गरमी के कारण कम हो गया था. कूलिंग पौंड का जल स्तर कम होने के कारण हीं सेक्टरों में पानी की आपूर्ति एक टाइम हो रही है.
जून माह में बारिश होने के बाद कूलिंग पौंड के जल स्तर में सुधार हुआ है. विभाग को उम्मीद है कि जुलाई की बारिश के बाद जल स्तर शत-प्रतिशत दुरुस्त हो जायेगी. इसी कारण विभाग दो जुलाई से दो टाइम पानी की आपूर्ति करने पर विचार कर रहा है.
इधर, तेनु नहर की मरम्मत का काम भी बीएसएल प्रबंधन की ओर से पूरा कर लिया गया है. नहर के माध्यम से तेनुघाट डैम से पानी की आपूर्ति नियमित रूप से शुरू हो गयी है. इसको देखते हुए दो वक्त पानी की संभावना तीव्र हो गयी है.