बोकारो: चास के गरीब शहरवासियों के लिए खुशखबरी है. बारिश में उनके घर की छत से पानी का रिसाव नहीं होगा और गरमी से भी राहत मिलेगी. क्योंकि उनके आशियाने का इंतजाम करने में सरकार जुट गयी है. इस कवायद की सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी है.
राज्यपाल की अध्यक्षता में हुई गुरुवार को राज्य स्तरीय स्वीकृति व निगरानी समिति की बैठक के बाद नगर परिषद अपने काम में जुट गया है. इस प्लान के तहत सिर्फ चास को स्लम फ्री ही नहीं बनाया जायेगा, बल्कि शहरी गरीबों के लिए आवासीय इकाई का निर्माण भी कराया जायेगा.
पूराने आवासों का पुनरुत्थान, ट्रांजिट आवास और साथ ही अन्य आधारभूत संरचनाओं का भी निर्माण होगा. बैठक में मौजूद चास नगर परिषद की अध्यक्ष गंगा देवी भालोटिया ने बताया कि राज्यपाल चास समेत सभी जिलों में इस योजना को जल्द शुरू करने पर काफी गंभीर थे.