बोकारो: 2014 लोकसभा चुनाव में जीत के लिए भाजपा अभी से प्रयासरत है. तैयारी में जुटे हर कार्यकर्ता का मनसूबा यही है कि ज्यादा से ज्यादा सीटों पर भाजपा का कब्जा हो. 18 जून को बिहार बंद में 10 करोड़ बिहार के लोग भाजपा के समर्थन में थे.
30 जून से जनादेश के खिलाफ सभा शुरू की जायेगी. यह बातें भाजपा के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष सह एमएलसी लाल बाबू प्रसाद ने कही. वह शुक्रवार को भाजपा नगर कार्यालय दुंदीबाग में प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. कहा : अगले माह से विश्वासघात यात्र निकाली जायेगी.
यात्रा सभी प्रखंडों का भ्रमण कर 26 अक्तूबर को गांधी मैदान में समाप्त होगी. 27 अक्तूबर को जनता से अपील कर सभा की जायेगी. इससे पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार भाजपा उपाध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद का स्वागत माला पहना कर किया. स्वागत करने वालों में जिला उपाध्यक्ष संजय त्यागी,अवधेश यादव, हरेराम, देव शंकर वर्मा, विनय प्रसाद, सरदार तेजपाल सिंह, हरेराम गुप्ता आदि शामिल है.